Credit Score 2025: अगर आप लोन लेने के इच्छुक हैं! तो आपको Credit Score के बारे में जरूर पता होना चाहिए, क्योंकि अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम होता है! तो आपको ज्यादा ब्याज दर पर लोन मिलता है! ऐसे में लोन देने वाले बैंक भी रिस्क ग्रेड के बेस पर ही लोन देती हैं!
ऐसे में प्रैक्टिकल तौर पर क्रेडिट स्कोर बढ़ने से आपकी जिंदगी कैसे आसान होगी? यह समझना और जानना आपके लिए बेहद जरूरी हैं! चुकी यह आर्टिकल आपके फाइनेंशियल हेल्थ के लिए 750 क्रेडिट स्कोर का क्या मतलब है अथवा इसे मेंटेन कैसे करें और इसके फायदे अधिक से अधिक कैसे उठाएं! इसी संबंध में लिखा गया है! अतः ध्यान पूर्वक पूरा आर्टिकल पढ़ें!
Importance of Credit Score 2025
Banking Bazzar CEO आदिल शेट्टी के मुताबिक अगर आपने अब तक कोई लोन नही लिया है! तो आप New To Credit हैं! ऐसे में आपका जो भी सिबिल स्कोर होता है! उसी के बेस पर आपको लोन अमाउंट assign होगा! जाहिर तौर पर Super Prime Lander अर्थात जिनका सिबिल स्कोर 800 से लेकर 810 के बीच हो! वैसे कस्टमर High Credit Ability का प्रदर्शन करते हैं!
आपको बता दें कि ऊपर बताई गई क्रेडिट स्कोर को प्राप्त करना कोई बहुत मुश्किल का काम नहीं है! सके लिए आपके पास एक सुरक्षित लोन जैसे होम लोन और असुरक्षित लोन जैसे कि क्रेडिट कार्ड का मिक्सअप होना चाहिए! इन लोन का टाइमली पेमेंट करने पर ही आप सुपर प्राइम की कैटेगरी में ऑटोमेटिक आ जाएंगे!
प्राइमरी टीचर के 4100 पदों पर भर्ती; सैलरी 75000, बिना पेपर सिलेक्शन
Odisha CHSE 12th Result 2025 Direct Download Link, Download Marksheet
Home Loan Rate in 2025
HDFC की मैनेजिंग डायरेक्टर Renu Sood के मुताबिक होम लोन की ब्याज दरें आपके सिबिल स्कोर पर डिपेंड करती है! ऐसे में अगर आपका स्कोर बढ़िया है, तो बैंक आपको कम ब्याज दर पर लोन ऑफर करेगी अथवा लोन मिलने में भी आपको आसानी होगी!!
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की होम लोन की शुरुआत शुरुआती दरें 1 जुलाई से 6.95 प्रतिशत होने जा रही हैं!
- होम लोन की शुरुआती दरें 6.28% तक आ गई हैं!
- जो की All Time Low है!
- दरें फ्लोटिंग रेट्स पर अर्थात आरबीआई की नीतिगत दरों से बदलाव ऑटोमेटिक संभव है!
इन कारणों से प्रभाव में आता है Credit Score
Loan Repayment History: लोन रीपेमेंट हिस्ट्री अर्थात समय पर लोन या Credit Card EMI Payment करना आपके अच्छे भुगतान क्षमता का प्रदर्शन करता है! ऐसे में आपका क्रेडिट स्कोर भी हाई रहता है जबकि लोन रीपेमेंट ना करना और डेट सेटलमेंट करना यह दिखाता है कि आप लोन का भुगतान करने में असमर्थ है इससे आपका Credit Score ऑटोमेटिक कम हो जाएगा!
अधिक लोन का आवेदन करना: बार-बार लोन लेने के लिए क्रेडिट कार्ड का आवेदन करना गलत सिग्नल देता है क्योंकि जितनी बार आप आवेदन करते हैं आपके क्रेडिट स्कोर को चेक किया जाता है और यह भी एक कारण बन सकता है.
Credit Edge: अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री की लेंथ या क्रेडिट आगे आपकी सिविल स्कोर को अफेक्ट करने वाले महत्वपूर्ण कर्म में से एक है ऐसे में अच्छा और साफ लोन भुगतान ट्रैक के साथ लंबा क्रेडिट हिस्ट्री आपके बेहतर क्रेडिट मैनेजमेंट को शो करता है! इससे आपके Credit Score पर भी पॉजिटिव इंपैक्ट दिखेगा!
RRB NTPC CBT 1 Exam Date 2025 Out: Check Shift Timings, Admit Card and Guidelines
New 20 Rupees Notes: भारतीय रिजर्व बैंक का बड़ा फैसला, ₹20 के नए नोट जल्द
ऐसे करें अपना CIBIL Score Maintain 2025 में
हमारे द्वारा बताई जा रहे निम्नांकित तरीकों से आप एक बेहतर सिबिल स्कोर को प्राप्त कर सकते हैं!
- नियमित तौर पर अपने CIBIL Report जांच करते रहे तथा गलती होने पर बैंक अथवा क्रेडिट ब्यूरो को सूचना दें!
- अपनी भुगतान क्षमता से अधिक लोन ना लें और डेट सेटलमेंट करने की कोशिश बिल्कुल ना करें !
- Last but not the least समय-समय पर क्रेडिट कार्ड बिल (Credit Card Bill) और Loan EMI का भुगतान करते रहे!