DA Hike Update 2025: उत्तर प्रदेश के 16 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए बेहतरीन मौका! UP CM Yogi Aditya Nath ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी! जाहिर तौर पर महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी से कर्मचारियों के मूल वेतन पर ही पूरे के पूरे 55 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा! जो कि पहले 53% के आंकड़े पर था! ऑथेंटिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इससे राज्य सरकार के राजस्व पर करीब 107 करोड रुपए तथा एरियर भुगतान में करीब 193 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ने वाला है! तो चलिए इस संबंध में आपकी जानकारी थोड़ी और दुरुस्त कर दी जाए!
DA Hike Update 2025: यूपी सरकार ने 2025 में बड़ी घोषणा की!
उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है! ऐसे में या राज्य कर्मचारियों को उनके मूल वेतन पर 55% की दर से महंगाई भत्ता मिलने जा रहा है! जो पहले 53% के आंकड़े पर था यह बढ़ोतरी निश्चित रूप से 1 जनवरी 2025 से लागू होगी! दरसल सरकार के इस फैसले से राज्य के सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों में कार्य कर रहे कर्मचारी तथा शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारी भी लाभान्वित हो सकेंगे!
DA Hike Update 2025: जानिए, सरकार पर कितना बोझ पड़ेगा
गौरतलब है कि अप्रैल महीने में केंद्र सरकार की ओर से करोड़ों कर्मचारियों तथा पेंशनर्स हेतु दो प्रतिशत महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया था! इसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश की सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान अपने कर्मचारियों को राहत देने हेतु किया है! बदलाव की कड़ियां नीचे पेश की गई है! O.P.S(ओल्ड पेंशन स्कीम) वाले सरकारी कर्मचारियों के GPF मे 129 करोड रुपए जमा किए जाएंगे! जून 2025 से हर महीने यूपी सरकार पर 107 करोड रुपए का अतिरिक्त व्यय भार आएगा! इस महंगाई भत्ते में बदलाव के कारण साल 2025 में Arrear के पेमेंट में 193 करोड रुपए का अतिरिक्त खर्च दिखने के पूरे आसार हैं!
12 सरकारी प्रस्ताव पर लगा सकती है सरकारी मुहर: जिनमें से कुछ के आंकड़े निम्नांकित हैं
1- UP आउटसोर्स सेवा निगम को मिलेगी हरी झंडी :-
आज की तारीख में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी आउटसोर्स सेवा निगम की स्थापना को मंजूरी दी है। ऐसे में जाहिर तौर पर निगम के गठन के ठीक बाद विभागों में एजेंसियों के बजाय सीधे कर्मचारियों की वैधानिक नियुक्ति पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा! ताकि कर्मचारियों का शोषण रुक सके और समय दर समय वेतन तथा सुविधा सरकारी तौर पर मुहैया कराई जा सके!
2- वन विभाग में भर्ती की प्रक्रिया होगी बेहद सरल :-
एक तरफ बढ़ते शहरीकरण और दूसरी तरफ वनों की कटाई,पर पैनी नजर कायम रखने के लिए, वन विभाग में भी आउटसोर्स भर्ती हेतु निगम की स्थापना पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है,ताकि तकनीकी स्टाफ की भर्ती अधिक पारदर्शी और कंट्रोल्ड वे में हो सके! जाहिर तौर पर सरकार का यह कदम वन विभाग की कार्यक्षमता में बढ़ोतरी करेगा!
3- किसान वर्ग को भी मिलेगा बड़ा फायदा :-
दरसल उत्तर प्रदेश राज्य में 200 Acre भूमि पर एक Seed Park की स्थापना को मंजूरी मिल सकता है! इस पार्क की स्थापना से राज्य को पोशक बीजों के लिए अन्य राज्यों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा! जिससे किसानों को ब्लॉक से समय दर समय बीज उपलब्ध कराना भी बहुत आसान हो जाएगा! जिससे कृषि उत्पादन को जबर्दस्त फायदा मिल सकता है!
Conclusion – DA Hike Update 2025
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज की हमारी छोटी सी पेशकश आपको पसंद आई होगी, ऐसे ही हर घटना पर नज़र रखने के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें!