EPF Balance Check Using Umang App: उमंग एप्प से PF पासबुक इस तरह करें चेक

EPF Balance Check Using Umang App: केंद्र सरकार और वित्त मंत्रालय द्वारा देशभर के संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधा संचालित की जा रही है। इन सारी सुविधाओं से यह सुनिश्चित किया जाता है कि कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए कोई असुविधा न हो। इसी क्रम में Umang App को भी लॉन्च किया गया है। EPF Balance Check Using Umang App की सम्पूर्ण जानकारी आप यहां आसानी से चेक कर सकते हैं।

Umang App भारत सरकार द्वारा विकसित एक बहुत उद्देश्यीय मोबाइल एप्लीकेशन है जो विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ एक ही प्लेटफार्म से उपलब्ध करवाती है। ऐसे में इस ऐप से कर्मचारी भी सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस Umang App के माध्यम से कर्मचारी न केवल अपनी EPF पासबुक का विवरण (EPF Balance Check Using Umang App) प्राप्त कर सकते हैं बल्कि EPF Balance Check कर सकते हैं और EPF के लिए क्लेम प्रक्रिया (Claim PF balance Umang app) भी पूरी कर सकते हैं।

EPF Balance Check Using Umang App
EPF Balance Check Using Umang App

EPF Balance Check Using Umang App

EPF संबंधित सारा विवरण उमंग एप पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। सभी कर्मचारी  उमंग एप के माध्यम से ही अपना संपूर्ण EPF ब्यौरा (Check EPF balance on Umang) प्राप्त कर सकते हैं जहां वे घर बैठे ही जरूरी विवरण दर्ज कर epf passbook update कर सकते हैं, साथ ही अपने खाते की पूरी जांच पड़ताल भी कर सकते हैं।

इसके अलावा जरूरत पड़ने पर राशि क्लेम करने की भी प्रक्रिया उमंग एप के माध्यम से पूरी कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको PF account balance using Umang app का संपूर्ण विवरण देने वाले हैं जहां हम बताएंगे उमंग एप से ही इपीएफ पासबुक किस प्रकार अपडेट करें (How to update EPF passbook from Umang app)और अन्य विवरण किस प्रकार जांचे?

What is Umang App and Its Benefits?

Umang Application भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक बहुउद्देश्यीय ऐप है जिसे नागरिकों को विभिन्न सुविधाएं देने के लिए शुरू किया गया है। इस ऐप के माध्यम से सभी कर्मचारी अपना संपूर्ण ब्यौरा भी प्राप्त कर सकते हैं जहां कर्मचारी EPFO, UIDAI, DigiLocker, PAN, Passport Services, Income Tax Payment और अन्य सेवाओं का विस्तृत विवरण प्राप्त कर सकते है। 

इस ऐप के माध्यम से उम्मीदवार MPIN या OTP की सहायता से Umang app login प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और विभिन्न सरकारी क्षेत्र की सहायता का लाभ उठा सकते हैं। वहीं यदि किसी प्रकार की कोई असुविधा या शिकायत दर्ज करनी है तो 24*7 ग्राहक सेवा संपर्क का भी संपूर्ण लाभ उठाया जा सकता है।

Kerala SSLC Topper List 2025: Check Kerala SSLC 10th Result & Download Score Card and

How to Claim PF After Subscriber’s Death: Documents, PF Settlement & PF Death Claim Application Process

Umang app EPF services

 आइये जानते हैं EPF Services को Umang App से जोड़ने के क्या लाभ हो रहे हैं, जब से केंद्र सरकार ने उमंग एप से EPF सेवाओं को जोड़ दिया है तब से कर्मचारी कहीं से भी EPF balance check online using Umang देख सकते हैं, अपना बैलेंस चेक (EPFO balance check Umang app) कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उमंग एप से राशि भी क्लेम कर सकते हैं ।

EPF Balance Check Using Umang App: उमंग एप से ऐप को जोड़ने की वजह से अब कर्मचारियों को बार-बार सरकारी दफ्तर जाने की समस्या से छुटकारा मिल चुका है, वहीं ऑनलाइन सेवाओं का लाभ भी वे घर बैठे उठा सकते हैं। उमंग एप पूरी तरह से पारदर्शी है जिसकी वजह से कर्मचारी अब ऐप संबंधित सारी जानकारी बिना किसी धोखाधड़ी के प्राप्त कर सकते हैं।

Check EPF Services on Umang

आइये जानें उमंग के माध्यम से EPF का कौन-कौन सा विवरण देखा जा सकता है. उमंग एप के माध्यम से epf passbook के निम्नलिखित विवरण देखे जा सकते हैं जैसे की सदस्य का UAN और पीएफ खाता संख्या, योगदान विवरण, ब्याज विवरण, सदस्य द्वारा जमा की गई सारी राशि और खाते का संपूर्ण विवरण, ईपीएफ खाते की कुल राशि और शेष राशि का संपूर्ण विवरण.

How to Check PF Passbook via Umang?

Check EPF passbook through Umang app: वर्तमान में उमंग ऐप द्वारा इपीएफ पासबुक का विवरण (EPF Passbook Details by Umang App) प्राप्त किया जा सकता है। उमंग एप से इपीएफ पासबुक का संपूर्ण विवरण चेक करने हेतु सबसे पहले सब्सक्राइबर को उमंग एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करनी होगी।

  •  इस ऐप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करने के बाद उम्मीदवार को इस ऐप पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  •  पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार को इस ऐप के डैशबोर्ड में EPFO Services के विकल्प को सर्च करना होगा ।
  • EPFO Services का विकल्प मिलने पर एम्पलाई सेंट्रिक सर्विस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को यहां View Passbook के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  व्यू पासबुक के विकल्प क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को अपना Universal Account Number दर्ज करना होगा ।
  • विवरण दर्ज करने के बाद उम्मीदवार के मोबाइल पर एक ओटीपी आता है उम्मीदवार को इस ओटीपी को सत्यापित करना होगा ।
  • ओटीपी सत्यापित होते ही उम्मीदवार अपने ईपीएफ खाते में लॉगिन (login to epf account) कर लेता है।
  •  ईपीएफ खाते में लॉगिन होने के बाद उम्मीदवार की स्क्रीन पर इपीएफ पासबुक आ जाती है।
  •  उम्मीदवार इस पासबुक का संपूर्ण विवरण पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकता है और चाहे तो इसे ऑनलाइन (Umang app PF passbook check) देख भी सकता है।

BSNL Self-Care Portal 2025: Know the Key Features, Benefits & Detailed Instructions for Using the Portal

Best Smart Phones Under 50000 in India: iQOO 12,Vivo V30 Pro & All

How to claim EPF through Umang App?

 कर्मचारी उमंग एप के माध्यम से आंशिक या पूर्ण निकासी हेतु आवेदन कर सकता है. इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कर्मचारियों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे कि यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिव होना जरूरी है,  मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना  जरूरी है ,KYC Update होना आवश्यक है और बैंक खाता ईपीएफओ में दर्ज होना अनिवार्य है।

  • Umang App से इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सबसे पहले खाताधारक को Umang app registration for EPF करना होगा और मोबाइल में उमंग एप खोलनी होगी।
  •  लोगिन करने के बाद खाताधारक को EPFO Services का चयन करना होगा।
  •  इस चयन को करने के बाद उम्मीदवार को Employee Centric Service का विकल्प चुनना होगा।
  •  इस विकल्प का चयन करने के बाद उम्मीदवार को RAISE Claim के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  क्लेम के विकल्प पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को अपना Universal Account Number दर्ज करना होगा ।
  • Universal Account Number दर्ज करने के बाद उम्मीदवार के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाता है।
  •  उम्मीदवार को इस ओटीपी को सत्यापित करना होगा।
  •  ओटीपी सत्यापन के बाद उम्मीदवार को निकासी के आधार पर फॉर्म भरना होगा जैसे की पूरी निकासी के लिए फॉर्म 19 ,पेंशन निकासी के लिए फॉर्म 10 c और आंशिक निकासी के लिए फॉर्म 31 फिल करना होगा।
  •  इसके बाद उम्मीदवार को अपना बैंक विवरण और जरूरी दस्तावेज सबमिट करने होंगे ।
  • विवरण सबमिट करने के बाद उम्मीदवार को रेफरेंस नंबर मिलेगा जिससे आने वाले 10 से 15 दिनों के भीतर वह क्लेम की स्थिति ट्रैक (EPF balance track via Umang) कर सकता है।

उमंग एप के माध्यम से उम्मीदवार न  केवल अपना पासबुक विवरण जाँच सकता है बल्कि जरूरत पड़ने पर उमंग एप से ही epf से आंशिक किया पूर्ण निकासी का क्लेम (EPF balance enquiry via Umang) कर सकता है और नॉमिनी जोड़ने की प्रक्रिया भी पूरी कर सकता है हालांकि इस पूरी प्रक्रिया को बिना किसी बाधा के पूरा करने के लिए उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसका UAN Active हो, उसका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो ,केवाईसी अपडेट हो और बैंक खाता ईपीएफओ से लिंक (Link your bank account with EPFO) हो।

sancharnet.co.in

Author

  • Nick

    I am a Tech news writer for sancharnet.co.in. I am passionate about writing Telecom and Tech related news. I have done Mass communication from Delhi University and has 4+ years of experience in content writing.

    View all posts

Leave a Comment